(प्रयागराज)इविवि छात्रसंघ भवन पर छात्रों ने मनाई मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि
- 10-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
महाविद्यालयों की सछास इकाइयों ने भी सपा संस्थापक को किया याद प्रयागराज 10 अक्टूबर (आरएनएस)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक कॉलेज ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कॉलेज इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज में धरतीपुत्र, समाजवादी विचारधारा के पुरोधा, पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पद्मभूषण से सम्मानित नेताजी मुलायम सिंह यादव जी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रियांशु विद्रोही ने नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ओर नेताजी के विचारों को रखते हुए कहा कि नेताजी नौजवानों के प्रेरणा स्रोत नेताजी ने मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव बहाल कराने की घोषणा की थी। उन्होंने नौजवानों को हमेशा सकारात्मक राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किए थे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए नेताजी के जीवन में अनेकों योगदान रहा है।इस मौके पर छात्र नेता अभिषेक यादव, गौरव गौड़, सुधीर क्रांतिकारी, सत्येंद्र गंगवार, राजा यादव, अमित विभोर, इष्ट देव आइसा संगठन से प्रदेश अध्यक्ष मनीष भानु, साक्षी, सुजीत, और एन एस यू आई संगठन से आदर्श भदौरिया आदित्य सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छात्र नेता विकास यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव जी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे जिन्होंने गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और छात्रों की आवाज को सदैव बुलंद किया। उनका सम्पूर्ण जीवन समाजवादी मूल्यों, समानता, न्याय और भाईचारे की भावना को समर्पित रहा। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नेताजी के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, और समाजवादी विचारधारा के प्रति अटूट समर्पण को याद करते हुए कहा कि आज के युवाओं को नेताजी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कार्य करना चाहिए।इस अवसर पर छात्र नेता विकास यादव, शिवम पाल, अंश यादव, मोहम्मद तालिब खान, प्रत्यांश पाल, अयाज अहमद, अथर्व कुमार, प्रणव चंद्र, प्रमोद कुमार, अनुराग यादव, शुभम यादव, सत्या यादव, आदित्य मौर्य, अभय विक्रम सिंह, अमित यादव, रौनक रावत, विनय कुमार गौतम, अनिल विश्वकर्मा, विवेक कुमार यादव, राज किशन सिंह, दीप राजन कुशवाहा, आलोक गुप्ता, अमन प्रताप, अनुभव शुक्ला, अरमान, बलजीत सिंह सहित अनेक छात्र एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...