(प्रयागराज)इविवि में सछास ने छात्रों की मदद के लिए शुरू किया हेल्प डेस्क

  • 01-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगठन कॉलेज ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में समाजवादी छात्रसभा हेल्प डेस्क लगा के समाजवादी छात्रसभा की सदस्यता दिलाया गया और सभी नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को बधाई गई। उनकी हर समस्या के समाधान के लिए समाजवादी छात्रसभा की कार्यकारिणी समर्पित रहेगी यह छात्रों को भरोसा दिलाया गया।इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के इकाई अध्यक्ष ईष्ट देव, इकाई महासचिव विपिन निषाद, इकाई अध्यक्ष इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय गौरव गोड, प्रियांशु विद्रोही, सतेंद्र गंगवार, विकास कोरी, विकास यादव, सुमन रावत आदि समाजवादी छात्र मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment