(प्रयागराज)उसरही कि बिटिया के परिजनों को शीघ्र न्याय मिले- सत्यवीर मुन्ना

  • 07-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस)। उसरही की बिटिया के परिजनों से मिलने समाजवादी पहुँचे पूर्व विधायक सोराव सत्यवीर मुन्ना ने साथियों सहित परिजनों से मुलाक़ात कर उनका दुख सुना और उन्हें ढांढस बँधाया। श्री सत्यवीर ने शासन प्रशासन से उसरही की बिटिया के परिजनों को 50 लाख मुआवज़ा देने के साथ अपराधी को शीघ्र धरपकड़ करने, घर तक पहुँचने वाले कच्चे संपर्क मार्ग का नवनिर्माण कराने हुए उस गऱीब अंधियारी बस्ती में पाँच सोलर लाइट लगाने सहित इलाक़े में धुआँधार बिक रहे चरस अफ़ीम स्मैक के बिक्री पर रोक लगाए जाने की माँग की।उनके साथ मुख्य रूप से पूर्व प्रधान शंभुनाथ गुप्ता, सानू, ग़ुलाम वॉरसी, विनय मौर्या, अमित यादव सहित कई सपाई थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment