(प्रयागराज)एंग्लो बंगाली क्लब खिताबी दौर में

  • 23-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 23 अक्टूबर (आरएनएस)। एंग्लो बंगाली क्लब ने गंगा डिग्री कॉलेज को 49 रन से हराकर डॉ. रवि वर्मा अंडर-19 क्रिकेट लीग (सत्र 2023-24) के फाइनल में जगह बना ली। एक अन्य मैच में चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब बी ने भानु प्रताप सिंह क्लब को 41 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। डीएवी कालेज मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में एंग्लो बंगाली क्लब ने 39.1 ओवर में 165 रन (कृष्णा साहू 84, विवेक सिंह राणा 3/39, शिव कुमार यादव 2/19, अंशु मौर्य 2/23) बनाए। जवाब में गंगा डिग्री कॉलेज ने 36 ओवर में 116 रन (विकास कुमार 64, अंशु मौर्य 21, आदित्य यादव 4/14, मोहम्मद अंसी 3/23, कृष्णा यादव 2/18) पर सिमट गई। मैच में अजय कुमार और मोहम्मद आरिफ अंपायर एवं मोहम्मद सैफ स्कोरर रहे।केपी कॉलेज मैदान पर चौधरी नौनिहाल क्लब बी ने 40 ओवर में पांच विकेट पर 258 रन (हर्षित नारायण तिवारी 64, तेजस मिश्रा 59, देवांश पाठक 45, अमन पटेल 33 नाबाद, अंशुमान शुक्ला 29, विशाल यादव 2/45, सुव्रत प्रसाद तिवारी 2/60) बनाये। जवाब में भानु प्रताप सिंह क्लब की टीम 35.4 ओवर में 217 रन (सचिन तिवारी 51, सुव्रत प्रसाद तिवारी 39, दिव्यांशु यादव 37, विभव कुशवाहा 32, हर्षित नारायण तिवारी, अमन पटेल, आदर्श पाण्डेय व सचिन मिश्र दो-दो विकेट) पर सिमट गई। मैच में शिशिर मेहरोत्रा व राहुल सिंह अंपायर और प्रितेश सोनकर स्कोरर रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment