(प्रयागराज)एआईएमआईएम के महानगर संगठन का हुआ विस्तार
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 25 सितंबर (आरएनएस)। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम की एक बैठक महानगर उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद के अटाला कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में महानगर संगठन के विस्तार का कारवां बढ़ता हुआ विधानसभा शहर पश्चिम के अन्तर्गत विधानसभा अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद ने दो वार्ड अध्यक्ष का गठन किया। वार्ड नंबर 98 से सैय्यद हाशिम अली को और वार्ड नंबर 100 से अब्दुल्ला इकराम को अध्यक्ष व जमालुद्दीन को विधानसभा शहर पश्चिम सचिव पद पर मनोनीत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में मजलिस के महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद, विधानसभा शहर पश्चिम अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद, महानगर उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद नक़वी, महानगर उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद अंसारी , मोहम्मद जहूर खान,महानगर सचिव राशिद खान, सैफ अहमद, जमालुद्दीन, तौसीफ,सलमान, सलीम, बबलू पंडित,अरशद खान, वाहिद भाईजी, इरशाद अहमद आदि लोग थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...