(प्रयागराज)एकमुश्त लोन अदायगी का झांसा देकर पांच लाख ठगे

  • 20-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 20 अक्टूबर (आरएनएस)। बैंक के कलेक्शन अधिकारी ने एक युवक को एक मुश्त लोन अदायगी का झांसा देकर पांच लाख रुपये ठग लिए। तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा निवासी मेराज अहमद ने तहरीर दी है कि एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से मकान के लिए 816000 लोन लिया था। इसकी प्रति माह ईएमआई 12573 रुपये जमा कर रहे थे। किश्त जमा करने सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में आने के दौरान उनकी मुलाकात शरद कुमार पांडेय निवासी सन्त गोपाल नगर बड़ी पटिया बजर डीहा वाराणसी से हुई। वह कंपनी में बतौर कलेक्शन अधिकारी कार्यरत था। शरद ने बताया कि जितना मूलधन लिया है, उसका दुगुना तो आपने कंपनी को ब्याज दे दिया। यदि मेरी सलाह मानें तो एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं। मार्च-अप्रैल में एक मुश्त रकम जमा करके किस्त समाप्त करवा लें। इसके लिए चार लाख रुपये मेरे खाते में अग्रिम भुगतान के तौर पर जमा करना होगा। शरद की बातों में आकर पीडि़त ने पत्नी के खाते से शरद कुमार के खाते में चार लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। साथ ही एक लाख रुपये नगद शरद कुमार पांडेय को कमीशन भी दिया। कुछ दिनों बाद पता चला कि शरद कई व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी की थी। इस वजह से निलंबित है। वहीं शरद रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment