(प्रयागराज)एक राष्ट्र एक चुनाव की दिशा तय करें अधिवक्ता समाज- संजय गुप्ता

  • 03-Apr-25 12:00 AM

प्रयागराज3 अप्रैल (आरएनएस ) भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के द्वारा अधिवक्ता संगोष्ठी एवं परिचयात्मक कार्यक्रम का आयोजन महानगर कार्यालय सिविल लाइन में आयोजित किया गया। इस अवसर सभी अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता का स्वागत किया।अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि देश के आजादी के पूर्व एवं आजादी के बाद अब तक राष्ट्र के निर्माण में अधिवक्ता समाज ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जब-जब देश की एकता और अखंडता पर खतरा मंडराता है तो अधिवक्ता समाज सच्चा राष्ट्र प्रहरी बनकर भारत की सांस्कृतिक ढांचा की रक्षा करने का कार्य करते हैं।उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण, धारा 370 हटाना, सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट, ट्रिपल तलाक एक्ट, लागू करना एवं वक्फ बोर्ड संशोधन बिल की मजबूती प्रदान करना एवं राष्ट्र के हित में कई कानून बनाना एवं समाप्त करने में अधिवक्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और कहा कि देश के अंदर बार-बार हो रहे चुनाव से देश की विकास यात्रा बाधित हो रही है।इस अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, डॉक्टर शैलेश पांडे, अधिवक्ता देवेश सिंह, विक्रमजीत सिंह भदौरिया अधिवक्ता अरविंद सिंह पटेल, देवेंद्र मिश्रा, एवं आशुतोष पांडे ने एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए एकजुट होने की हुंकार भरी। इस अवसर विधि प्रकोष्ठ के संयोजक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयवर्धन त्रिपाठी ने सभी अधिवक्ताओं की ओर से महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता को अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 9 अप्रैल को सांयकाल 4 बजे आई एम ए हाल स्टैनली रोड पर उत्तर प्रदेश एडवोकेट फोरम के द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विशाल संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के सभी अधिवक्ता शामिल होंगे जिसमें मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय कृष्ण मुरारी होंगे और संगोष्ठी की अध्यक्षता न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय शंभू नाथ श्रीवास्तव के द्वारा किया जाएगा। संचालन सचिन जायसवाल ने किया। इस अवसर महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी रवि, राजेश केसरवानी, शक्ति सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, विवेक मिश्रा, विशाल अग्रवाल, विजय पटेल, सुशील जैन हनुमान प्रसाद,आदि विधि प्रकोष्ठ के सैकड़ो अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment