(प्रयागराज)एनजीबीडीयू में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का शुभारम्भ
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 4 अप्रैल (आरएनएस ) नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज में पाँच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का कुलपति प्रो. रोहित रमेश ने झण्डारोहण करके शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्काउट गाइड प्रार्थना, झण्डा गीत एवं स्काउट गाइड के नियमों की जानकारी प्रदान की गयी। यह प्रशिक्षण गाइड कैप्टन ज्योति मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर विश्विद्यालय के प्रति कुुलपति डॉ. एस.सी. तिवारी ने स्काउट गाइड के महत्त्व को बताते हुए रोवर्स रेंजर्स को लक्ष्य वाक्य हमेशा तैयार रहोÓ से अवगत कराया।शैक्षणिक अधिष्ठाता डा. राजेश कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार होते हैं। डॉ. छाया मालवीय तथा डॉ. सव्यसाची ने अपने उद्बोधन में स्काउट के महत्त्व पर चर्चा करते हुए रोवर्स-रेंजर्स का उत्साहवद्र्धन किया। मंच-संचालन डॉ. हिमांशु शेखर सिंह ने किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. साधना त्रिपाठी ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विष्णु प्रसाद शुक्ल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. ममता मिश्रा, डॉ. अभिजात ओझा, डॉ. मंजू शुक्ला, डॉ. वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ. संतेश्वर मिश्र, डॉ. संजय पाण्डेय, प्रो. बृजेन्द्र मिश्र, डॉ. अरविंंद शुक्ला, डॉ. मोहम्मद वाकिफ, डॉ. भूपनारायण, डॉ. आलोक विश्वकर्मा, डॉ. किरन गुप्ता, डॉ. बालेन्द्र शुक्ला, डॉ. राहुल कृष्ण तथा डॉ. पुष्पांजलि पाल सहित अनेक विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...