(प्रयागराज)एनसीआर मुख्यालय से 21 स्टेशनों की लाइव मॉनिटरिंग शुरू

  • 10-Oct-25 12:00 AM

महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने वाच रूम से किया सफल ट्रायलप्रयागराज 10 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे जोन के 21 प्रमुख रेलवे स्टेशनों की गतिविधियों पर अब मुख्यालय से सीधी निगरानी रखी जा सकेगी। एनसीआर के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने मुख्यालय स्थित वाच रूम से इस हाईटेक मॉनिटरिंग सिस्टम का सफल परीक्षण किया।इस प्रणाली के माध्यम से महाप्रबंधक ने प्रयागराज, झांसी, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, कानपुर, ग्वालियर और खजुराहो सहित कई प्रमुख स्टेशनों की लाइव सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। परीक्षण के दौरान, उन्होंने प्रयागराज जंक्शन पर एक महिला यात्री को सेल्फी लेते देखा। इस पर उन्होंने टिप्पणी की कि स्टेशन की साफ-सफाई ऐसी होनी चाहिए कि लोग यहां की यादों को तस्वीरों में सहेजना चाहें।Ó इसी क्रम में, प्लेटफॉर्म-एक पर एक खानपान स्टॉल के पास चिप्स का खाली पैकेट देखकर जीएम ने तुरंत मुख्यालय से सफाई का निर्देश दिया। कुछ ही मिनटों में सफाई होने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बताया कि यह तकनीक न केवल त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करती है, बल्कि जवाबदेही और पारदर्शिता भी बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यालय से ही सभी प्रमुख स्टेशनों की प्रभावी ढंग से निगरानी की जा सकेगी।एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार, प्रयागराज, खजुराहो, झांसी और मथुरा सहित 21 प्रमुख स्टेशनों के प्रत्येक प्लेटफॉर्म, भवन और सर्कुलेटिंग एरिया की रियल-टाइम मॉनिटरिंग मुख्यालय से संभव होगी।वर्तमान में, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, झांसी, आगरा, ग्वालियर, चित्रकूट, मथुरा, छिवकी, नैनी, बांदा और खजुराहो इस वाच रूम से जुड़ चुके हैं। फतेहपुर, टूंडला, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, हाथरस, फफूंद, गोविंदपुरी, मानिकपुर, मिर्जापुर, विंध्याचल और अलीगढ़ को जोडऩे की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।मुख्यालय स्थित वाच रूम में छह बड़ी स्क्रीन और अत्याधुनिक कंप्यूटर सिस्टम स्थापित किए गए हैं, जिनसे हर स्टेशन की लाइव गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा सकेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment