(प्रयागराज)एनसीजेडसीसी प्रेक्षागृह के आरक्षण में अन्यायपूर्ण एवं अनुचित नीतियों पर परिचर्चा आयोजित
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 20 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के संचालन और सुलभता से संबंधित हालिया निर्णयों के बारे में संस्था स्वर्ग रंगमण्डल के निवेदन पर आज नगर की लगभग पचास से भी अधिक संस्थाओं के प्रमुखों ने स्वर्ग रंगमण्डर के कार्यालय में आयोजित परिचर्चा में प्रतिभागिता की वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश वर्मा (सचिव समयांतर ) ने परिचर्चा की अध्यक्षता की।आज की परिचर्चा पर प्रकाश डालते हुए स्वर्ग रंगमण्डल के महासचिव अतुल यदुवंशी ने एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह संबंधी हालिया निर्णयों के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की। सभी इस बात पर एक मत से सहमत थे कि यह निर्णय कला और सांस्कृतिक समुदाय के लिए आयात हानिकारक साबित हो रहे हैं।एनसीजेडसीसी हमेशा से ही पारंपरिक लोक और सांस्कृतिक कलाओं को संरक्षित,संवर्धित और प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। हालांकि, हाल ही में लागू किए गए कुछ परिवर्तन कलाकारों और सांस्कृतिक संगठनों के लिए कठिनाइयों उत्पन्न कर रहे है। संस्था प्रमुखों ने बुकिंग शुल्क में वृद्धि, 6 घंटे के बुकिंग स्लॉट की अनिवार्यता, बुकिंग पर जीएसटी शुल्क, एनसीजेडसीसी सुविधाओं का व्यावसायीकरण, प्रायोजित और गैर-प्रायोजित कार्यक्रमों का वर्गीकरण आदि बिंदुओं पर चर्चा की।आज की परिचर्चा में सुशील राय (साइन्टिफिक इम्पावरमेंट एण्ड डेवलमेंट सोसायटी), डॉ0 श्लेष गौतम (कैलाश गौतम सृजन संस्थान), मीना खन्ना (पुंघरु प्रशिक्षण संस्थान), तेजेन्द्र सिंह (सर्वस्व लोक कल्याण स्वैच्छिक संस्थान), सुबोध कुमार सिंह (संगम संस्था), आलोक नायर (द थर्ड बेल), ऋतिका अवस्थी (अरम्भ रंगमण्डल), जुमर मुश्ताक (द गोल्डेन अवेक), कुंवर तेजमानु सिंह (आदर्श लोककला समिति), मोनू खान (सात्विक), नाजि़म अन्सारी (समर्पित ट्रस्ट), पंकज गौड़ (स्नेह संस्था), संजू साहू (समर्पित संस्था), रमेश कुमार (इण्डियन फोक एण्ड मार्डन आर्ट एकेडमी), विनय श्रीवास्तव (माध्यम रंगमण्डल), कमलेश चन्द्र यादव(श्री कृष्ण लोकसेवा संस्थान), देशराज पटारिया (सरस्वती लोक संगीत समिति), मेवालाल बिन्दु (मॉ शारदा लोककला सोसायटी), ओमप्रकाश (सोनम लोक नाट्य कला समिति), दीपचन्द्र प्रजापति (आदर्श लोककला संस्थान), गुलाबचन्द्र मौर्या (उत्कर्ष लोककला संस्थान), शिवलाल ( सोनम लोक नाट्य कला समिति), इत्यादि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...