(प्रयागराज)एमएलसी चुनाव के मतदाता बनाने के लिए वितरित किया फार्म
- 10-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 10 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा ने इलाहाबाद झांसी स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर मतदाता बनाने का अभियान शहर दक्षिणी विधान सभा में चलाया इस दौरान प्रवक्ता राजेश केसरवानी एवं अभियान के विधानसभा संयोजक मनोज मिश्रा के नेतृत्व में कीडगंज, मु_ीगंज, हटिया, कटघर, अतरसुईया,क्षेत्र के नागरिक और व्यापारियों को स्नातक एमएलसी चुनाव के मतदाता बनाने का फार्म वितरित करते हुए भरवाया।इस अवसर अजय अग्रहरि, सुनील केसरवानी, दीपक केसरवानी,शत्रुघ्न जायसवाल, नीरज केसरवानी आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...