(प्रयागराज)एमएस क्रिकेट क्लब को मिले पूर्ण अंक
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 29 अक्टूबर (आरएनएस)। एमएस क्रिकेट क्लब ने गंगा जमुना तैज़ीब अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में दौलत हुसैन इंटर कॉलेज को तीन विकेट से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए है। रविवार को दौलत हुसैन मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने 30 ओवर में 147 रन ( अमीन इब्न मोइन 33, पार्थ वर्धन सहाय 24, फैजान अहमद 22, गुलाम अली खान 17 रन, कुलदीप पटेल 3/25, आयुष राजभर 3/26, इरशाद 2/31, अभिषेक 1/28 ) पर बनाए। जवाब में एमएस क्रिकेट क्लब की टीम ने 28.3 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ( आंनद सेठ 44 नाबाद, कुलदीप पटेल 16, अश्मित विश्वकर्मा 14, आकाश यादव 13 रन, मो. अहमर अख्तर 1/07, अब्दुल्ला हसन 1/14, फैजान अहमद 1/16, कृष सिंह 1/27 ) पर बना लिए। मैच में तौसीफ शेख व मो. आमिर ने अंपायरिंग और उमंग मिश्रा ने स्कोरिंग की।
Related Articles
Comments
- No Comments...