(प्रयागराज)एयरफोर्स कर्मी को थार सवार युवकों ने पीटा

  • 07-Oct-24 12:00 AM

पत्नी और बच्चों के सामने हुई वारदात, आरोपी गिरफ्तारप्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस)। सिविल लाइंस में रविवार रात थार सवार युवकों ने एक एयरफोर्स कर्मी की उसके पत्नी और बच्चों के सामने बेरहमी से पिटाई कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एयरफोर्स कर्मी लगातार माफी मांगता रहा, लेकिन युवकों ने उसकी एक नहीं सुनी। पुलिस ने थार के चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य युवक मौके से भाग गए।एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर तैनात सनी नाम का युवक मूलरूप से महाराष्ट्र का है। वह रविवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आई-20 कार से सिविल लाइंस में शॉपिंग के लिए गया था। वापस लौटते समय सड़क के किनारे खड़ी थार कार से उसकी गाड़ी टकरा गई। थार का नंबर लखनऊ का था। इस पर थार सवार युवकों ने सनी को गाड़ी से निकालकर उसकी पिटाई शुरु कर दी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, लेकिन किसी ने सनी की मदद नहीं की। थार सवार सनी को उसके परिवार के सामने बेरहमी से पीटते रहे और वह गिड़गिड़ाता रहा। उधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच तो पिटाई कर रहे युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने थार के चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को जब्त कर लिया।एयरफोर्स में तैनात सनी की पिटाई होता देख, उसकी पत्नी युवकों से हाथ जोड़कर उसे छोडऩे के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन युवकों ने उसकी एक नहीं सुनी। वह बेरहमी से सनी की पिटाई करते रहे। कार में बैठे दो मासूम बच्चे भी पिता को पिटता देखकर रोते रहे, उसके बाद भी युवकों का दिल नहीं पसीजा। वह लगातार लात घूंसों से सनी को पीटते रहे। हालांकि देर रात दोनों पक्षों के बीच सौमझौता हो गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment