(प्रयागराज)एसीए लीग प्रवेश फॉर्म सात अप्रैल से उपलब्ध होंगे

  • 03-Apr-25 12:00 AM

प्रयागराज 3 अप्रैल (आरएनएस ) सत्र 2025-2026 के लिए इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) लीग के प्रवेश फॉर्म सात अप्रैल से उपलब्ध होंगे। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक डॉ. सुरेश द्विवेदी ने बताया कि इस बार लीग एÓ डिवीजन लीग-एम.आर. शेरवानी, (पुरस्कार राशि 50,000/-रुपये), बीÓ डिवीजन लीग-मनीष देब, (पुरस्कार राशि 50,000/-रुपये), सीÓ डिवीजन लीग-रवि कांत, (पुरस्कार राशि 30,000/-रुपये), डीÓ डिवीजन लीग-शशि द्विवेदी अंडर-14 गल्र्स/ब्वॉयज, (पुरस्कार राशि 25,000/-रुपये) होगी।लीग में भाग लेने के इच्छुक क्लब, संस्थान और कार्यालय एसीए जोनल ऑफिस, तमन्ना नर्सिंग इंस्टीट्यूट, हाशिमपुर रोड (कमला नेहरू अस्पताल के पास), प्रयागराज में सुबह 11 से दोपहर एक बजे (रविवार को छोड़कर) के बीच डॉ. अनूप श्रीवास्तव (संयुक्त संयोजक एसीए कार्यालय), शिशिर मेहरोत्रा (संयुक्त संयोजक अंपायर/स्कोरर), हितेश श्रीवास्तव (सहायक संयोजक एसीए कार्यालय), श्रीश श्रीवास्तव (सहायक संयोजक एसीए कार्यालय) और अंकित पांडेय (सहायक संयोजक लेखा एवं लीग) से प्रवेश फॉर्म और खिलाड़ी पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश फार्म 7 से 30 अप्रैल तक ही मिलेंगे। इस तिथि के बाद किसी भी क्लब, संस्था या कार्यालय को कोई फॉर्म जारी नहीं किया जाएगा। प्रवेश फॉर्म और खिलाड़ी पंजीकरण फॉर्म को विधिवत रूप से पूरा करके कुल लीग शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है। लीग शुल्क का आंशिक भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment