(प्रयागराज)ऑनलाइन खरीदारी के विरोध में महिला व्यापारियों का प्रदर्शन
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कनकधारा एवं सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी अपनाओ का दिया नाराप्रयागराज 13 अक्टूबर (आरएनएस)। कनकधारा एवं सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आज व्यापारी महिलाओं ने मिलकर ऑनलाइन खरीदारी के विरोध में नारे लगाए और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल की मुहिम को और बढ़ावा देने के प्रयास की बात कही। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन को रोकना और स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा देना था। अध्यक्ष स्वाती निरखी ने कहा कि हमारे भारतीय त्योहारों पर चंदा या वक्त ज़रूरत आपदा पडऩे पर हमारे लोकल व्यापारी भाई ही काम देते हैं, कभी भी बड़ी कंपनी वाले नहीं। इसलिए ऑनलाइन खरीदारी की बजाय हमें अपने लोकल दुकानदारी भाइयों का व्यापार बढ़ाना चाहिए। नीरज जायसवाल ने कहा कि वोकल फॉर लोकल की मुहिम को और बढ़ावा देने के लिए हमें अपने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए और ऑनलाइन खरीदारी के बजाय स्थानीय दुकानों से खरीदारी करनी चाहिए। इससे न केवल हमारे स्थानीय व्यापारियों को फायदा होगा, बल्कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। कारोबारी महिला निधि श्रीवास्तव ने कहा कि अब तो डोर टू डोर डिलीवरी का भी ऑप्शन देते हैं हम सभी कारोबारी इसलिए अपने लोकल कारोबारियों को ही ऑर्डर देने चाहिए।क्षेत्रीय पार्षद पंकज जयसवाल ने वादा करते हुए कहा कि जितने रेहड़ी पटरी के कारोबारी दिवाली पे दुकान लगा रहे उनको कोई तकलीफ होने पर उनकी पूर्ण मदद की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित कारोबारी महिलाओं ने स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के जम कर नारे लगाए। उक्त कार्यक्रम में सरोज रंजन, रंजना गुलाटी, माया गुप्ता, दीपा व्यास , अमिता जायसवाल, रीता सक्सेना, दीपमाला पांडे आदि अन्य कारोबारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...