(प्रयागराज)कक्षा सात की अनामिका यादव बनी एक दिन की प्रधानाचार्या

  • 22-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 22 अक्टूबर (आरएनएस)। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा अनामिका यादव को एक दिवसीय प्रधानाचार्या नियुक्त किया गया। जिसमें बच्चों से शिकायत का निस्तारण पर परिचर्चा की, उपस्थिति रजिस्टर की जांच करके कक्षाओं का समय बदलने पर भी बातचीत की।भविष्य में विभागीय पदों को ग्रहण करने पर किस प्रकार कार्यशैली का संचालन किया जाए उस पर भी जानकारी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर अनामिका श्रीवास्तव के द्वारा दी गई।एक्शनएड एसोसिएशन के जिला समन्वयक रवि कुमार के द्वारा मीना मंच की बुकलेट प्रधानाचार्या को भेंट की गई जिसमें सभी छात्राओं को मीना मंच पर विस्तृत जानकारी साझा करने का आश्वासन एक दिवसीय प्रधानाचार्या ने दिया। जिससे किशोरियों को सशक्त बनाया जा सके।कन्या भ्रूणहत्या, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल श्रम जैसे विषयों पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में वैष्णवी माली प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान काजल मौर्या, तृतीय स्थान नंदनी वर्मा ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुहानी पटेल, द्वितीय स्थान दिव्या, तृतीय स्थान खुशी पटेल ने प्राप्त किया और रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका सरोज प्रथम, अनुराधा गौतम द्वितीय, कीर्ति जयसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले इन सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर प्रभारी नीलेशा यादव, काउंसलर अनामिका श्रीवास्तव, एक्शनएड व यूनिसेफ जिला समन्वयक रवि कुमार, विद्यालय की वार्डन आरती सिंह, शिक्षिका में प्रीती वर्मा, ऊषा यादव, अनुराधा शुक्ला, कीर्ति सिंह सहित सभी छात्राओं व स्टाफ ने प्रतिभाग किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment