(प्रयागराज)कटरा दुर्गा पूजा पंडाल में गरबा और डांडिया की आकर्षक प्रस्तुति
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस)। श्री श्री कटरा दुर्गा पूजा द्वारा दो दिवसीय रंगारंग गरबा और डांडिया का सफल आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ। यह संगम सिटी का मुख्य आकर्षण रहा। एन जे पब्लिक स्कूल द्वारा प्रायोजित उत्सव में लगभग 900 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें युवा वर्ग की भागीदारी अधिक थी।आयोजक रंभा चतुर्वेदी, मोनामी बसू एवं दिती बनर्जी ने बताया कि मेसोनिक टेंपल प्रांगण में सायं 7 से रात्रि 10 बजे तक खचाखच भरे सीमित सभागार में प्रतिभागी शत प्रतिशत प्रदर्शन की कोशिश करते रहे।बाद में पूजा समिति की वरिष्ठ सदस्य लीना वाष्र्णेय ने निर्णायक मंडल द्वारा घोषित विजेताओं गरबा किंग मनीष यादव, गरबा क्वीन निशि तथा बेस्ट डांसर अश्विनी सिंह को पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने मां दुर्गा से सभी को शक्ति साहस और दृढ़ता प्रदान करने के साथ अच्छे कार्य करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही इंसान की असली पूंजी है। विजेताओं को उज्वल भविष्य के साथ पूजा के सदस्यों तथा आयोजकों को सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...