(प्रयागराज)कमरे के अंदर फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 20 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के कर्नलगंज थानांतर्गत छोटा बघाड़ा मोहल्ले में शनिवार की देर रात युवक ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को रविवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भिजवाया। हालांकि आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटा बघाड़ा निवासी जयप्रकाश साहू का छोटा बेटा संदीप साहू (20) ब्रेड की सप्लाई का काम करता था। परिवार के सभी सदस्य शनिवार की रात खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। दूसरे दिन रविवार की सुबह परिजनों की नींद खुली, तो संदीप अपने कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। संदीप के आत्महत्या की घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। कर्नलगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पूरे मामले की विवेचना की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...