(प्रयागराज)करंट की चपेट में आने से 8 साल की बच्ची की मौत

  • 30-Sep-25 12:00 AM

प्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस ) मु_ीगंज थाना क्षेत्र में 8 साल बच्ची की करंट लगने से हुई मौत हो गई श।कटघर शीश महल दुर्गा पूजा पंडाल देखने गए कटघर निवासी निषाद परिवार की 8 वर्षीय बच्ची शिवन्या निषाद पुत्री धर्मा निषाद की लगभग शाम 6:30 बजे करंट लगने से मौत हो गई। परिजन बच्ची को लेकर स्वरूप रानी हॉस्पिटल गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मु_ीगंज थाना पहुंचकर पंडाल कमेटी पर आरोप लगाया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment