(प्रयागराज)कर्णवीर और सबील ने एसजेसी को जिताया
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 29 अक्टूबर (आरएनएस)। कर्णवीर सिंह के शतक (115 रन नाबाद, 79 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) और सबील अली की अचूक गेंदबाजी (5-1-48-4) की बदौलत एसजेसी ने एमआईसी को दो विकेट से हराकर नासिरा बख्त अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।एमआईसी मैदान पर रविवार को खेले गये मैच में एमआईसी ने 28.3 ओवर में 219 रन (ऐशाम जैदी 79, मो. मुजम्मिल खान 36, जफर जैदी 22, सबील अली 4/48) बनाये। जवाब में एसजेसी ने 29.1 ओवर में 8 विकेट पर 223 रन (कर्णवीर सिंह 115 नाबाद, राघव शुक्ला 27, जफर जैदी 2/59) बना लिये। कर्णवीर सिंह को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...