(प्रयागराज)कलयुग में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा रावण का पुतला दहन

  • 03-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस )। आज विजयादशमी के त्रेता के रावण की नहीं बल्कि आधुनिक कॉल के रावण का पुतला दहन कर भ्रष्टाचार के खत्म होने की कामना की गई। यह अनूठी पहल प्रयागराज के शहीद वॉल पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आयोजित की गई।भ्रष्टाचार रूपी रावण का 10 शेर बनाया गया था और उसका पेट घूस से भरा था। यह दर्शाता है कि आजाद भारत में भ्रष्टाचार किस कदर बढ़ता जा रहा है। आयोजक डॉ प्रमोद शुक्ला ने कहा कि शहीदों ने आजाद भारत में भ्रष्टाचार के सपने नहीं देखे थे इसलिए हम लोगों ने शहीदों के सपनों के भारत को बनाने के लिए प्रतीक रूप में भ्रष्टाचार रूपी रावण का पुतला दहन किया है।सिविल लाइंस रामलीला कमेटी से जुड़े रघुनाथ द्विवेदी वह अन्य ने भ्रष्टाचार मुर्दाबाद का नारा लगाया और अंत में भ्रष्टाचार रूपी रावण को नष्ट कर दिया गया। आज विजय दशमी के अवसर पर रावण दहन की विशेष परंपरा चली आ रही है इसी अवसर पर आज प्रयागराज के शहीद वॉल पर भी भ्रष्टाचारी रूपी रावण का पुतला दहन किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment