(प्रयागराज)कल जुटेंगे देश-विदेश के जाने माने विशेषज्ञ

  • 10-Oct-25 12:00 AM

एसआरएन अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की शुरूआत किए जाने पर भी चर्चाप्रयागराज 10 अक्टूबर (आरएनएस)। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एल्युमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन और सर्जरी विभाग के संयुक्त देखरेख में कल 11 अक्टूबर को एल्युमिनाई सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक शामिल होंगे। यहां आयोजित होने वाले एल्युमनी ओरेशन में चार प्रतिष्ठित स्मृति व्याख्यान होंगे। एसआरएन अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की शुरूआत किए जाने पर भी चर्चा होगी। इस संबंध में आज शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में प्रेस कांफ्रेंस कर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जानकारी दी।मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह, प्रो. डीबी चंद्रा ओरेशन में चर्चा करेंगे। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग में ट्रांसप्लांट सर्जरी के प्रमुख विशेषज्ञ प्रो. (डॉ.) अजय खन्ना, प्रो. प्रीतम दास ओरेशन में मल्टी आर्गन ट्रांसप्लांट विषय पर व्याख्यान देंगे। प्रोफेसर खन्ना अमेरिका में एक साथ लिवर, पेनक्रियाज एवं किडनी का ट्रांसप्लांट करके रिकॉर्ड बना चुके हैं।सर्जन एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रभारी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (डॉ.) प्रोबाल व डॉ. शरद जैन (संयोजक) ने कहा कि एल्युमनी और वर्तमान विद्यार्थियों का यह संगम संस्थान की पहचान को और मजबूत करेगा। मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. मोहित जैन ने कहा कि यह आयोजन छात्रों और युवा चिकित्सकों को नई दिशा देगा और उन्हें प्रख्यात सर्जनों से सीखने का अवसर मिलेगा। कोषाध्यक्ष डॉ. बीएन गुप्ता ने इसकी महत्ता पर जोर दिया।सचिव डॉ. पंकज कामरा एवं आयोजन सचिव डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ शामिल होंगे, जिनके व्याख्यान से चिकित्सक समुदाय ही नहीं बल्कि आम जनता भी आधुनिक चिकित्सा तकनीकों व उनके लाभों से परिचित होगी।सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे से होगा, जिसमें विभाग से शिक्षा प्राप्त कर चुके पूर्व छात्र शामिल होंगे और अपने अनुभव व यादें साझा करेंगे। यह आयोजन पुरानी और नई पीढिय़ों के बीच सेतु का कार्य करेगा और विभागीय परंपरा को और भी समृद्ध बनाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment