(प्रयागराज)कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान छेड़ा

  • 10-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज 10 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया। शहर अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय जवाहर स्क्वायर पर गुरुवार अपराह्न बैठक में हस्ताक्षर अभियान प्रपत्र कार्यकर्ताओं को वितरित किए गए।इस दौरान हाशमी में कहा कि लोकतंत्र वोट की ताकत पर टिका है जिसकी नीव आज खतरे में है। मोदी सरकार द्वारा चुनाव आयोग से सांठ-गांठ कर मतदाता सूची में हेर-फेर और मताधिकार से वंचित करने की चाल को समाप्त करने तथा योग्य और सही नागरिक का नाम दर्ज होने के साथ पारदर्शिता, जवाबदेही और सुधारात्मक कदम उठाए जाने की चुनाव आयोग से मांग की गई है। कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा छेड़े वोट चोरी अभियान को देश भर में व्यापक समर्थन मिल रहा है। सरकार द्वारा लोकतंत्र और संविधान की हत्या रॉक जाना ही मकसद है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के द्वारा राज्य में वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान को शहर के सभी वार्डों में कैंप लगाकर सही मतदाताओं से हस्ताक्षर कर देश में राहुल गांधी के उद्देश्य को पूरी ताकत से कामयाब किया जाएगा। कोआर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी ने बताया कि शहर से 25 हजार हस्ताक्षर कराकर सूबे को सौंपें जाएंगे।बैठक के बाद कांग्रेस जनों ने जवाहर स्क्वायर घंटाघर लोकनाथ से होते हुए नीम के पेड़ के नीचे वोट चोर गद्दी छोड़ पदयात्रा की। इस अवसर पर यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता किशोर वाष्र्णेय, परवेज़ सिद्दीकी, मानस शुक्ला, अफरोज़ अहमद, राजकुमार शुक्ला, इश्तियाक अहमद, राम मनोरथ सरोज, शाहनवाज़ कुरैशी, नागेंद्र मिश्रा, नाज़ खान, कामेश्वर सोनकर, अहमद उल्ला, संदीप शर्मा, नफीस कुरेशी, फिरोज खान, विशाल सोनकर, सरताज़ मोहम्मद, नूरुल कुरैशी, केशव पासी, मो. नसीम, गीता भारती , मो. जावेद, अजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment