(प्रयागराज)काली स्वांग में हजारों की भीड़ में तड़तड़ाई गोलियां

  • 28-Sep-25 12:00 AM

सर्राफा व्यवसायी गिरफ्तारप्रयागराज 28 सितंबर (आरएनएस)। मु_ीगंज थाना क्षेत्र के ऊंचा मंडी इलाके में शनिवार देर रात ऐतिहासिक काली स्वांग के दौरान दहशत फैल गई। भीड़ में मौजूद एक युवक ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। उस वक्त वहां 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।चश्मदीदों ने बताया कि युवक ने 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। पुलिस ने फायरिंग के आरोपी आशुतोष यादव उर्फ मुकुंद को गिरफ्तार कर लिया है। गनीमत रही कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन डर और दहशत का माहौल जरूर बन गया। कलाकारों ने फायर स्प्रे छोड़े तो कुछ ने तलवारें भी लहराईं। हालांकि, लोगों ने इसे पारंपरिक बताया, लेकिन फायरिंग पर नाराजगी जताई।मु_ीगंज का काली स्वांग हर साल नवरात्रि में आयोजित होता है। करीब 10 हजार लोग इसमें रोज शामिल होते हैं। शनिवार देर रात भी परंपरा के अनुसार यह आयोजन हो रहा था। भीड़ के बीच अचानक हुई फायरिंग से कार्यक्रम कुछ देर के लिए रुक गया। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। आरोपी की पहचान ऊंचामंडी निवासी आशुतोष यादव उर्फ मुकुंद के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह सर्राफा व्यवसायी है। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की।फायरिंग, फायर स्प्रे और तलवार लहराने का वीडियो भी सामने आया है। 42 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी किस तरह बेखौफ होकर हवाई फायरिंग कर रहा है। यह भी नजर आ रहा है कि उसकी इस लापरवाही से कैसे सैकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। वीडियो शुरू होने के 30 सेकेंड बाद युवक पिस्टल निकालकर दनादन गोलियां दागता दिखता है। बीच-बीच में तलवारें लहराई गईं। फायर स्प्रे छोड़ा गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment