(प्रयागराज)कोरोना काल के बाद प्रयागराज जंक्शन पर पसरा रहा सन्नाटा
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
पहली बार जंक्शन पर नहीं हुई ट्रेनों का आवागमन, बदले रूट से चलाई गईं ट्रेनेंप्रयागराज 20 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज जंक्शन पर की जा रही इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग (ईआई ) के लिए रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक लिया गया। इस दौरान दिन भर प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही ठप रही। सुबह लिया गया ब्लॉक शाम तक चला। जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। शाम तकरीबन 6.30 बजे के आसपास अप लाइन पर सबसे पहले 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार सुपरफास्ट 7.30 घंटे की देरी से आई। वहीं डाउन लाइन पर आने वाली पहली ट्रेन 12506 नार्थ ईस्ट रही, जो 2.20 घंटे की देरी से यहां पहुंची।मेगा ब्लॉक के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा उम्मीद जताई जा रही थी कि रविवार को दिन भर ट्रेनों का संचालन नहीं होगा, लेकिन शनिवार की देर रात तक चले ईआई कार्य होने से प्लेटफार्म नंबर तीन एवं चार को ट्रेनों के संचालन के लिए फिट घोषित कर दिया। इसका असर यह रहा कि सुबह इन दोनों प्लेटफार्म पर कानपुर इंटरसिटी समेत नौ ट्रेनें ले ली गई। इसके बाद यहां सन्नाटा पसर गया। यहां आने वाली अधिकांश ट्रेनें वाया प्रयागराज छिवकी, फाफामऊ एवं जंक्शन से शुरू होने वाली ट्रेनें सूबेदारगंज से रवाना हुई।दिन भर जंक्शन पर लगे एक भी सिग्नल ने काम नहीं किया। गिनती भर जो ट्रेनें ली भी गई उन्हें किसी तरह प्लेटफार्म नंबर तीन एवं चार से मैनुअली निकाला जाता रहा। शेष अन्य प्लेटफार्म पूरी तरह से खाली रहे। यहां अघोषित लॉकडाउन वाला माहौल देखने को मिला। रेलवे का ब्लॉक सोमवार 21 अक्तूबर को भी रहेगा।वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर रेलवे के रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना सोमवावर को प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज रामबाग तक हुए दोहरीकरण कार्य का जायजा लेंगे। इस दौरान वह इस रूट पर स्पीड ट्रायल भी लेंगे। उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता , डीआरएम वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव आदि अफसर मौजूद रहेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...