(प्रयागराज)कौशल व अमन के दम पर प्रयागराज इलेवन ने जीता उद्घाटन मैच
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 29 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज इलेवन ने इलाहाबाद राउंड टेबल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में डी माइटी डिमोन्स को दो विकेट से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए है। विजेता टीम के अमन ( 4 - 0 - 15 - 4 ) और कौशल सोनकर ( 4 - 0 - 38 - 4 ) की सटीक गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई है। रविवार को गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डी माइटी डिमोन्स की पूरी टीम 14.1 ओवर में 102 रन ( सनी भारतीय 43, राहुल अरोरा 15 रन, अमन 4/15, कौशल सोनकर 4/38, मो. खालिद 1/00 ) पर बिखर गई। जवाब में प्रयागराज इलेवन की टीम ने 17.4 ओवर में आठ विकेट पर 103 रन ( देवेन्द्र सोनकर 44 नाबाद, सम्राट घोष 17, आशुतोष तिवारी 13 रन, जितेंद्र खुराना 4/15, अमन सूरी 2/31, आरिज अल्वी 1/22 ) पर बना लिए। मैच से पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन आलोक कनोजिया व राजीव जैन ने किया। आयोजन सचिव आशुतोष प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया, टूर्नामेंट चेयरमैन अभिमन्यू भार्गव ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया, और सेक्रेटरी गौरव पोद्दार ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर्व अग्रवाल, तरण अग्रवाल, डॉ संकल्प केसरी, संचित, प्रशस्ति, रचित, मनीष गुप्ता, जसप्रीत, निशांत सीएफओ (आरसीसी), रचित मन्ध्यान, शीबू मिश्रा, शिवम यादव आदि उपस्थित रहे। मैच में अजय सिंह व विपिन यादव ने अंपायरिंग और प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की। प्रतियोगिता को आयोजित करने में महारानी चाय, रजत ऑटोमोबाइल, भगवान दास प्रहलाद दास एंड संस, विशाल इलेक्ट्रॉनिक, जी एस ड्रीम हौंडा, एल्गिन कैफ़े ब्य कामधेनु स्वीट, भोला मॉडर्न राइस मील और रोक्सि ड्राई क्लीनर्स ने अहम योगदान दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...