(प्रयागराज)खरीफ तिलहन मेला कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
तिलहन के बारे में नयी तकनीक एवं खेती करने की विधि की जानकारी प्राप्त कृषक प्राप्त कर सकते हैं अच्छा उत्पादन- मुख्य विकास अधिकारीप्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस ) मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन के सरस सभागार में एक दिवसीय वर्कशाप एवं सेमिनार एवं खरीफ तिलहन मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य विकास अधिकारी महोदया का स्वागत किया गया, जिसमें जिला कृषि अधिकारी प्रयागराज, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, प्रयागराज, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रयागराज, सहायक निदेशक (मृदा परीक्षण एवं कल्चर) क्षेत्रीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला प्रयागराज, डा मदन सिंह, डा विक्रम सिंह शुआट्स निदेशालय, नैनी समेत कृषि विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, तथा जनपद के कृषक भाईयों एवं बहनों द्वारा प्रतिभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीती त्रिपाठी द्वारा किया गया।मुख्य विकास अधिकारी महोदया, प्रयागराज द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर मेला/गोष्ठियां के माध्यम से कृषकों के साथ आयोजन कराते रहते हैं। कृषक भाईयों से अपील की तिलहन की खेती के बारे में नयी जानकारी लेते रहे।कृषि से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतुकृषि वैज्ञानिकों द्वारा अपने दूरभाष नम्बर साझा किया गया जिससे कृषक दूरभाष पर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं।जिला कृषि रक्षा अधिकारी, प्रयागराज द्वारा उप कृषि निदेशक की अनुमति से कृषकों, अधिकारियों, मीडिया सेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।
Related Articles
Comments
- No Comments...