(प्रयागराज)गंगा डिग्री कॉलेज ने अंडर-14 क्रिकेट का खिताब जीता

  • 19-Jan-25 12:00 AM

प्रयागराज 19 जनवरी (आरएनएस)। गंगा डिग्री कॉलेज ने आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज क्लब को एक विकेट से हराकर गंगा डिग्री कॉलेज अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया। गंगा डिग्री कॉलेज सोरांव मैदान पर रविवार को खेले गए फाइनल मैच में आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन (अमन खान 41, कार्तिकेय सिंह 40, उज्जवल शर्मा 21, हिमांशु पटेल 2/34, मोहम्मद रयान, आकाश सिंह व अंकित कुमार एक-एक विकेट) बनाए। जवाब में गंगा डिग्री कॉलेज ने 28.4 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन (कुणाल द्विवेदी 25, आदित्य कुमार 20, कार्तिकेय सिंह 3/27, उज्जवल शर्मा 2/24, साहिल, रिशु व अमन खान एक-एक विकेट) बना लिए।मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा संजय द्विवेदी ने पुरस्कार वितरित किये। आदित्य कुमार को मैन ऑफ द मैच, अमन खान को बेस्ट बैटर एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट, हिमांशु पटेल को बेस्ट बॉलर, अनीस पटेल को बेस्ट फील्डर, आदित्य को बेस्ट विकेटकीपर चुना गया। आयोजन सचिव अजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मैच में राहुल सिंह व रवि केसरवानी अंपायर एवं आशीष भारतीय स्कोरर रहे। कमेंट्री अनवर सिद्दीकी ने की। इस मौके पर विश्वदीप, संतोष यादव, कनक यादव, वीरेंद्र दुबे, अचल यादव, दीपू पांडेय, सोमेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment