(प्रयागराज)गीत, गजल और शायरी सुनकर झूमे श्रोता

  • 29-Sep-25 12:00 AM

रूबरू फाउंडेशन सीतापुर इकाई द्वारा भव्य मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आयोजित प्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस ) रूबरू फाउंडेशन सीतापुर इकाई के तत्वावधान में पालकी गेस्ट हाउस, आज सोमवार एक भव्य मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर से आए कवि एवं शायरों ने अपनी शानदार रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मशहूर फिल्मी गीतकार अहमद वसी थे, जबकि अध्यक्षता रूबरू फाउंडेशन के संस्थापक एवं शायर इरशाद राही ने की। इस आयोजन को सफल बनाने में नदीम सीतापुरी की अथक मेहनत और मंडल अध्यक्ष इक़बाल अकरम वासी की लगन का बड़ा योगदान रहा। अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि अहमद वसी ने कहा कि इरशाद राही और रूबरू फाउंडेशन हिंदी-उर्दू को साझा मंच देकर गंगा-जमुनी तहज़ीब को आगे बढ़ा रहे हैं, जो क़ाबिले-तारीफ़ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इरशाद राही ने कहा कि सीतापुर की सरज़मीन ने हमेशा बेहतरीन साहित्यकार दिए हैं। आज भी यहां के साहित्यकारों ने अपने कलाम से इतिहास रचा है। कार्यक्रम में मौजूद कवियों-शायरों में आयोजक इरशाद राही, मुख्य अतिथि अहमद वसी, इक़बाल अकरम वारसी, डॉ इमतियाज़ समर, डॉ तनवीर इक़बाल बिस्वानी, मंजर यासीन, नदीम सीतापुरी, यासीन इब्ने उमर, इश्तियाक अली सबा, रियाजुद्दीन रियाज, इमरान कौसर, विवेक मिश्रा राज खैराबादी, अफजल यूसुफ, हसन अंसारी, राईस सिद्दीकी, कलीम खान, जुबैर बिस्वानी, राजेंद्र रंचक, राम दास वैश्य रामू, महेश अस्थाना ने प्रस्तुतियां दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment