(प्रयागराज)गौकशी के अपराधी 04 अभियुक्त गिरफ्तार

  • 03-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना एयरपोर्ट की पुलिस ने आज सिलना फ्लाई ओवर के पास से गोकशी में संलग्न 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस कमिश्नर द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत डीसीपी सिटी के मार्गदर्शन में एयरपोर्ट के पर प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ बुधवार रात गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गोकशी के कुछ आरोपी सिलना फ्लाईओवर के पास मौजूद है और भागने की फिराक में है। इस पर इंस्पेक्टर एयरपोर्ट ने अपने सहयोगियों हमराही उ0नि0 आशुतोष सिंह, उ0नि0 विश्वेन्द्र यादव, उ0नि0 परितोष यादव, उ0नि0 हिमांशु धीमान, उ0नि0 समशेर खाँ, हे0का0 अमरनाथ यादव, हे0का0 अफसर अली, का0 अर्पित सिंह, का0 कपिल लखेरे, का0 योगेश प्रजापति, का0 विकास पटेल के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस ने वहां मौजूद अभियुक्तगण आरिफ पुत्र अबु सालिम निवासी ग्राम भीटी थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज, तस्लीम पुत्र शमशाद निवासी ग्राम भीटी थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज, वाहिद पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम करेहन्दा थाना करेली जनपद प्रयागराज और रसूल उर्फ गुन्नू पुत्र अस्तफा निवासी ग्राम भीटी थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज को रेलवे अण्डरपास सिलना के पास गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment