(प्रयागराज)ग्रीन महाकुम्भ की थीम पर होगी 39 वीं इंदिरा मैराथन
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज। 39वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की थीम ग्रीन महाकुम्भ होगी। धावक-धाविका महाकुम्भ के लोगो वाली टीशर्ट पहनकर दौड़ेंगे। संगम सभागार में बुधवार इंदिरा मैराथन की तैयारियों पर हुई पहली बैठक में सभी विभागों को आयोजन की तैयारी करने के लिए कहा गया है।मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर निगम को महाकुम्भ की थीम वाली टीशर्ट देने के लिए कहा गया है। नगर निगम एक हजार टीशर्ट खेल कार्यालय को देगा। इसके अलावा मैराथन के जरिए पॉलीथीन मुक्त शहर और स्वच्छता का प्रचार भी किया जाएगा। प्रतियोगिता का पुरस्कार और रूट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धावक-धाविक चार नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 10 नवंबर से ऑफलाइन आवेदन शुरू होगा। सीडीओ ने प्रतियोगिता से पहले रूट की सड़कें मरम्मत करने व सभी निभागों से उनसे जुड़ी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी मदन कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...