(प्रयागराज)घूस लेते राजस्व निरीक्षक और साथी गिरफ्तार
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ाप्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस)। विजिलेंस टीम ने गुरुवार को सदर तहसील के अंदर से राजस्व निरीक्षक सर्वे फहीमुद्दीन और उसके साथी सफाई कर्मी विनय कुमार को बीस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। राजस्व निरीक्षक ने शिकायतकर्ता विजय बहादुर पटेल उर्फ बबलू से जमीन की रिपोर्ट लगाने के लिए 20 हजार रुपये घूस मांगी थी और रुपये न देने पर जमीन को गड्ढे में दर्शाने की धमकी दी थी। शिकायत के बाद विजिलेंस इंस्पेक्टर प्रयागराज देवेंद्र नाथ उपाध्याय ने योजना बनाई। नोटों पर स्याही लगाई। ट्रैप करने के बाद रिश्वत देते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।ज्ञात हो कि कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी विजय बहादुर पटेल उर्फ बब्लू पटेल पुत्र स्व. मूलचन्द ने फहीमुद्दीन उर्फ फहीम अहमद राजस्व निरीक्षक तहसील सदर के खिलाफ विजिलेंस टीम को लिखित शिकायत दी थी। विजय बहादुर का कहना है कि उनकी जमीन गाटा संख्या -287 ग्राम कछारमऊ परगना एवं तहसील सदर में है। इस पर परिवार का नाम दर्ज है। उक्त भूमि पर संजय सिंह, अबरार अहमद (आसिफ बाबा) आदि अवैध निर्माण करा रहे थे। जबकि उनकी जमीन गड्ढे में है।मामले की शिकायत एडीएम सदर से की गई तो उन्होंने जांच शुरू कराई। इसके बाद विजय राजस्व निरीक्षक से तहसील जाकर मिले तो फहीमुद्दीन ने कहा, 20 हजार रुपये देने होंगे तब रिपोर्ट लगेगी वरना जमीन को गड्ढे में दर्शा कर रिपोर्ट लगा दी जाएगी तब विपक्षियों को ये जमीन मिल जाएगी। रिश्वत दिए जाने की बात तय हो गई तो विजय ने विजिलेंस टीम से संपर्क किया। रिश्वतखोरी में फहीमुद्दीन के साथ सफाई कर्मी विनय भी शामिल था। इंस्पेक्टर देवेंद्र नाथ उपाध्याय ने अपनी अपनी टीम के साथ दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...