(प्रयागराज)चलती ट्रेन से गुटखा थूकते ही सिर खंभे से टकराया, युवक की मौत

  • 25-Sep-25 12:00 AM

प्रयागराज 25 सितंबर (आरएनएस)। प्रयागराज में एक युवक की लापरवाही उसकी जान ले गई। मनौरी स्टेशन के पास, 25 वर्षीय सद्दाम सिर बाहर निकालकर गुटखा थूक रहा था, इसी दौरान उसका सिर बिजली के खंभे से टकरा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सद्दाम शेखपुर पूर्वी मोहल्ला का रहने वाला था और वारी रोड पर सैलून चलाता था। वह अपने साथी फैसल के साथ कानपुर पासपोर्ट बनवाने जा रहा था। हाल ही में उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था।हादसे के बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और रेलवे पुलिस को सूचना दी। घायल सद्दाम को साथी फैसल की मदद से स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। परिजन हादसे की सूचना पाते ही अस्पताल पहुंच गए। थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती मनोज कुमार ने पुष्टि की कि युवक की मौत चलती ट्रेन से बाहर सिर निकालने के कारण हुई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment