(प्रयागराज)चार लुटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों को दिया था अन्जाम
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
तमंचे, बम, तीन बाइक और 51800 रुपये बरामदप्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज पुलिस ने चार शातिर लुटेरो को अरेस्ट कर लूट की कई वारदातों का खुलासा किया है। सराय इनायत थाने की पुलिस और एसओजी सर्विलांस सेल गंगापार की संयुक्त टीम ने किराना व्यापारी से हुई लूट से पर्दा उठा दिया। वारदात में चार लुटेरे शामिल थे। इनके अलावा दो नाबालिग भी लुटेरों के साथ थे। लुटेरों के पास से दो तमंचे, देसी बम, लूट में इस्तेमाल तीन बाइक और 51800 रुपये बरामद हुए हैं।पुलिस टीम ने यह वर्कआउट ऑपरेशन त्रिनेत्र के किया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद जांच आगे बढ़ी और लुटेरों तक पुलिस पहुंच गई। पकड़े गए लुटेरों में शिवम सिंह उर्फ अंकुश पुत्र इंद्रभान सिंह निवासी भोज का पुरवा लोढ़वा थाना सराय इनायत, शिव बाबू सोनकर पुत्र प्रेम सोनकर निवासी सदरेपुर थाना सराय इनायत, मो. समीर पुत्र मो. नौशाद निवासी जैतपुर, अर्जुन भारतीय उर्फ ओम प्रकाश भारतीय पुत्र सुरेश कुमार भारतीय निवासी फतुहा को गिरफ्तार किया गया है। सभी को पुलिस टीम ने हबूसा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। इसके अलावा दो नाबालिग पकड़े गए हैं जो इस गैंग की मदद में लगे थे।ज्ञात हो कि शुभम केसरवानी पुत्र राजेश केसरवानी निवासी ग्राम फतुहा थाना सराय इनायत के साथ 28 सितंबर को लूट हुई थी। वह अपने ड्राइवर शिव बाबू सोनकर के साथ पिकअप से जा रहे थे तभी बाइक से आए बदमाशों ने तमंचे सटाकर लूटपाट की थी। इसके अलावा इन बदमाशों ने गंगापार और प्रतापगढ़ मार्ग पर कई लूट की घटना करना कबूल किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...