(प्रयागराज)चोर समझकर सफाई नायक को पीटा
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। फाफामऊ क्षेत्र के शांतिपुरम आवास योजना में नगर निगम के सफाई नायक को लोगों ने चोर समझकर पीट दिया। आवास योजना के सेक्टर एफ में मंगलवार सुबह सफाई के बाद सफाई नायक शिवांशु मोबाइल से फोटो खींच रहा था। मौके पर कुछ लोगों ने उसे चोर समझ लिया, जो चोरी के पहले घरों और मार्गों की फोटो खींच रहा है। लोगों ने सफाई नायक को पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया। शिवांशु ने लोगों को बताया कि अधिकारियों को भेजने के लिए सफाई की फोटो खींच रहा था। जिस पर लोगों ने उससे पहचान पत्र मांगा। शिवांशु पहचान पत्र नहीं दिखा पाया तो लोगों ने फिर पीटना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सफाई नायक किसी तरह बचकर भागा और फाफामऊ थाना पहुंच गया। थाने में उसने शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधर सफाई मजदूर एकता मंच के अध्यक्ष बलराम सिंह पटेल ने कहा कि नगर निगम अस्थायी कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी नहीं करता, इसलिए सफाईकर्मी अपनी पहचान साबित नहीं कर पाता। अस्थाई सफाईकर्मियों को पहचान पत्र देने की मांग कई साल से हो रही है, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। पिछले दिनों शहर की सड़कों का फोटो खीचने के दौरान लखनऊ से आई रिमोट सेंसिंग की टीम पर बहादुरपुर गांव में हमला हुआ था। उस हमले में टीम के पांच सदस्य घायल हुए थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...