(प्रयागराज)चौधरी नौनिहाल क्लब फाइनल में
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस)। चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ने कायस्थ पाठशाला क्लब को आठ विकेट से हराकर रविकांत अंडर-17 समर लीग के फाइनल में प्रवेश किया।केपी कॉलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में कायस्थ पाठशाला 30 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन (विराट सिंह 45, मयंक पटेल 39 नाबाद, रवि यादव 34, अनमोल यादव 33, शशि द्विवेदी 3/32, ऋषभ 2/47) बनाये। जवाब में चौधरी नौनिहाल क्लब ने 27.5 ओवर में दो विकेट पर 181 रन (कौशल 83 नाबाद, समर्थ पाण्डेय 74 नाबाद, मोहम्मद अरमान व वैभव प्रयाग एक-एक विकेट) बना लिये।
Related Articles
Comments
- No Comments...