(प्रयागराज)छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के तौर-तरीके

  • 09-Oct-25 12:00 AM

सब इंसपेक्टर ने बेटियों को महिला सुरक्षा की जानकारी दीप्रयागराज 9 अक्टूबर (आरएनएस)। गंगानगर में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम को सब इंस्पेक्टर रश्मि विश्वकर्मा ने संचालित किया। कार्यक्रम मिशन शक्ति 5 के तहत सर्वमंगला बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई।सब इंस्पेक्टर ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों, स्कूल से घर या कोचिंग जाते समय कुछ युवकों के ग्रुप द्वारा लगातार कमेंटबाजी और परेशान करने की घटनाएं महिलाओं के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। ऐसे मामलों से निपटने और महिलाओं को अपने लिए खड़े होने का साहस देने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन शुरू की है। यह हेल्पलाइन खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बनाई गई है जो रोज़ाना एक ही रास्ते से जाती हैं और बार-बार ऐसी हरकतों का सामना करती हैं। हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल करके महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। जिसके बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। इसके अलावा 112 इमरजेंसी हेल्पलाइन भी उपलब्ध है। जिस पर कॉल करने से नजदीकी थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचने की कोशिश करता है। महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए 1090 नंबर विशेष रूप से संचालित किया जा रहा है।अफसरों का कहना है कि महिलाएं बिना किसी डर के इस हेल्पलाइन का उपयोग करें और बार-बार परेशान करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएं ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। टीम ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों, साइबर अपराध से बचाव, और रोजमर्रा के जीवन में सतर्कता बरतने के तरीकों पर विस्तार से बताया। साथ ही छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में स्वयं की सुरक्षा कर सकें।कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल हर्षिता सिंह, वाइस प्रिंसिपल अल्का सिंह, शिक्षक आफरिन, बबिता सरोज, निशिता श्रीवास्तव, अरविंद चौहान, दिलीप प्रजापति सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment