(प्रयागराज)छात्रोाओं को दी सीवर से होने वाली परेशानियों की जानकारी

  • 09-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 9 अक्टूबर (आरएनएस)। जल स्वच्छता मिशन के क्रियान्वयन हेतु फिकल स्लज़ एव सेप्टेज़ प्रबंधन प्रोग्राम के अंतर्गत जलकल विभाग नगर निगम प्रयागराज एवम् युवा सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से आज जानकी देवी इंटर गल्र्स कॉलेज माधव नगर फाफामऊ प्रयागराज विद्यालय में मलासूर से पानी के बचाव तथा हर 03 साल में जरूर सेप्टिक टैंक साफ करवाओ विषय पर कॉलेज बच्चों को जानकारी दी गई। उनके बीच कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। तदोपरांत सभी बच्चों को भौतिक जानकारी के लिए बक्शी बांध सलोरी स्थित एफएसटीपी को ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण भी कराया गया।उक्त अभियान में जलकल विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रदीप यादव तथा युवा सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव आलोक शुक्ला संस्था की सदस्य श्रीमति मीरा सिंह विशाल मिश्रा तथा मुकेश शुक्ला साथ में विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकगण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment