(प्रयागराज)छात्र की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
फेसबुक वीडियो से हुई पहचानप्रयागराज 25 सितंबर (आरएनएस)। उतरांव थाना क्षेत्र के बनारस रेलवे ट्रैक पर बुधवार को मिले किशोर शव की पहचान उतराव पुलिस ने गुरुवार को कर ली। शव की पहचान परिवार ने उसके कपड़ों से की है। परिवार के मुताबिक, उनका बेटा 11ह्लद्ध का स्टूडेंट था। उसने डॉक्टर बनने का सपना देख रखा था। पिता को शक है कि उनके बेटे की हत्या कर लाश रेलवे ट्रैक पर फेंकी गई है। थाना पुलिस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर तहकीकात कर रही है। जांच अधिकारी के मुताबिक, पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार सराय इनायत सहसों गांव सेवरा के रहने वाले राजीव प्रसाद गुजरात में रहकर ठेकेदारी का काम करते है। घर में पत्नी चनोरति देवी अपने 5 बच्चे, विकास, विशाल, विवेक, और आदेश कुमार के साथ रहती है। परिजनों के अनुसार आदेश कुमार विकास इंटर कॉलेज सहसों का 11वीं का छात्र था। आदेश साइंस साइड से पढ़ाई कर रहा था। पिता राजीव प्रसाद ने बताया, उनका बेटा मंगलवार को कॉलेज से वापस घर आया। मां से खाना लेकर वह कमरे में आराम करने चला गया। दोपहर करीब 2 बजे बेटे के पास आई एक फोन काल के बाद वह घर से बाहर गया, फिर वह लौट कर नहीं आया।भाई विपिन कुमार के मुताबिक, उसके छोटे भाई की लाश बुधवार को फेसबुक पर अपलोड हुए एक वीडियो के आधार पर हुई। शव को उतराव थाना पुलिस ने अज्ञात में कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा था। पिता का आरोप है कि उनके बेटे की लाश पर गंभीर चोट के निशान मिले है। उसके हाथ पैर की हड्डियां कई जगह से टूटी हुई है। सिर में गहरी चोट लगी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...