(प्रयागराज)छात्र-छात्राओं को मिला अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर

  • 20-Oct-24 12:00 AM

रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन के सानिध्य में इंटरैक्ट क्लब ऑफ़ संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजनप्रयागराज 20 अक्टूबर (आरएनएस)। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल इंट्रैक्ट क्लब ने रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन के तत्वाधान में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। यह प्रतियोगिताएं छात्रों के प्रतिभा को निखारने और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया।प्रयागराज के 11 विभिन्न स्कूल के 120 छात्रों एवं छात्राओं ने फोटोग्राफ़ी, हेलोवीन फ़ेस ,शॉर्ट फि़ल्म, उत्पाद प्रोटोटाइप (शार्क टैंक), कुकिंग प्रतियोगिता ,वाद विवाद प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता , कॉमेडी शो , रैप सांग प्रतियोगिता ,नृत्य प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सकें। सभी भागीदारों को पुरस्कारों के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।संस्कार इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या व क्लब की पूर्व अध्यक्षा अमृता अग्रवाल ने कहा कि हम छात्रों को ऐसे मंच देने के लिए उत्साहित हैं, जहाँ वे अपनी प्रतिभा को दिखा सकें। हमें विश्वास है कि ये प्रतियोगिताएं उन्हें और अधिक प्रेरित करेंगी। उन्होंने विभिन्न स्कूलों के छात्रों को रोटरी की गतिविधियों से भी अवगत कराया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्लब अध्यक्ष राधा सक्सेना थी। इस अवसर पर सचिव नीरज चुग, पंकज जैन, विवेक द्विवेदी, अनिल नरसरिया, मधु अग्रवाल, डॉ अर्पित बंसल, रति तिवारी, विम्मी अरोड़ा, स्मृति शांगलू, सपना, पल्लवी, शेफाली, अंकिता, निधि व संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के इंटरैक्टर्स आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment