(प्रयागराज)जगत तारन गल्र्स डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश काउंसलिंग तीन और चार अक्टूबर को
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। प्राचार्या, जगत तारन गल्र्स डिग्री कालेज ने बताया है कि बी0ए0 प्रथम वर्ष सत्र 2024-25 की काउंसिलिंग प्रारम्भ है। प्रवेश हेतु वे छात्राएं जिन्होंने महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण कराया है, वे फार्म वेरीफिकेशन एवं विषय आवंटन हेतु महाविद्यालय में आनलाइन आवेदन फार्म की प्रिन्टेड प्रति (स्वप्रमाणित संलग्नकों सहित) तथा अपने प्रमाणपत्रों की मूलप्रति के साथ निम्नलिखित तिथियों पर स्वयं प्रवेश समिति के सामने उपस्थित हों। अभ्यर्थियों को एसएमएस एवं प्रवेश पोर्टल के माध्यम से भी काउंसिलिंग तिथि एवं विषय आवंटन की सूचना भेज दी गयी है।सभी पात्र छात्राओं (सीयूईटी और गैर सीयूईटी) की काउंसिलिंग 03 और 04 अक्तूबर को प्रात: 9.30 से 11.30 बजे तक मेरिट के आधार पर होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सीटों की उपलब्धता तक लगातार चलती रहेगी।काउंसिलिंग की सूचना महाविद्यालय की वेबसाइट एवं प्रवेश पोर्टल पर अद्यतन की जाती रहेगी। निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने वाली छात्राओं का सीट आबंटन रद्द कर दिया जायेगा एवं उन्हें फिर महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...