(प्रयागराज)जबरन बढ़ा कर किराया मांग रहे ट्रस्ट के पदाधिकारी
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोचिंग संचालक पर हमला, मुकदमा दर्ज प्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस ) उज्जवल कोचिंग एवं लाइब्रेरी के संचालक से ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा समझौते से अधिक किराया मांगने और न देने पर मारपीट कर जबरन खाली करने का आरोप लगा है। कोचिंग संचालक मामले की रिपोर्ट मु_ीगंज थाने में दर्ज कराईं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शशि जायसवाल पुत्र नन्द किशोर जायसवाल निवासी मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज का निवासी है। शशि जायसवाल के अनुसार उसने एच0के0 जायसवाल सभा ट्रस्ट भवन सं0-704 के साथ सन् 2014 से किरायेदारी अनुबन्ध करके उज्ज्वल एकेडमी कोंचिग और लाइब्रेरी का संचालन करता है तथा नियमानुसार समय से किराये का भुगतान करता रहा है। शशि के परिश्रम से कोंचिग के सफल छात्रों के कारण प्रार्थी का कोंचिग लोकप्रिय हो गयी जिसकी वजह से ट्रस्ट के वर्तमान पदाधिकारी किरायेनामा की शर्तों के विपरित मनमाना किराया मांगते है। शशि द्वारा नियमानुसार किराया देने की बात कहने पर कोंचिग में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भेजकर अराजकता करवाने लगे तब विवश होकर शशि ने अवर सिविल जज (क0श्रे0) कक्ष सं0-06 में वाद प्रस्तुत किया जो विचाराधीन है तथा दिनांक 17.10. 2025 अग्रिम तिथि है।शशि ने मु_ीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि बीती 24 सितंबर को दोपहर लगभग 1:30 बजे सुनील, पावश, पदुम अपने 20-25 अज्ञात लोगों के साथ प्रार्थी के कोचिंग व लाइब्रेरी पर कब्जा करने की नियत से धावा बोल दिए और धमकी दिये कि तत्काल कोचिंग व लाइब्रेरी छोड़कर भाग जाए अन्यथा 10 लाख रूपया रंगदारी दे। शशि के मना करने पर वे लोग प्रार्थी को लात घूसे से पीटने लगे प्रार्थी ने किसी तरह बचते हुए शोर मचाया तो वे लोग कोंचिग के ऑफिस में रखा लगभग 25,000/-रु0 और प्रार्थी के गले में लगभग 1 तोले की सोने की चैन छीन लिये चले गये।
Related Articles
Comments
- No Comments...