(प्रयागराज)जल संचय विकास की दिशा में भी अत्यंत महत्वपूर्ण- डॉ0 राम बाबू तिवारी

  • 26-Sep-25 12:00 AM

विधि संकाय में जल संवाद का आयोजनप्रयागराज 26 सितंबर (आरएनएस)। नेहरू ग्राम भारती मा0 विश्वविद्यालय, प्रयागराज के हनुमानगंज परिसर में विधि संकाय की व्याख्यानमाला श्रृंखला के अंतर्गत शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में एक जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ0 राम बाबू तिवारी (जल प्रहरी एवं भारत सरकार द्वारा वाटर हीरोज सम्मान प्राप्त) रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में तालाबों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरणीय संतुलन के लिए आवश्यक है बल्कि सतत् विकास की दिशा में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन एवं जल संकट जैसी चुनौतियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की और सभी से मिलकर इनके समाधान हेतु प्रयास करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ0 हिमांशु टंडन (निदेशक, आइक्यूएसी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे विश्वविद्यालय की प्राथमिकता यह है कि हम वास्तविक नायकों से आपकी मुलाकात कराएं ताकि आपके अंदर भी देश और राष्ट्र के संसाधन के प्रति चेतना जागृत हो सके। विधि संकाय के अधिष्ठाता डॉ0 स्वप्निल त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा छात्र-छात्राओं ने अतिथियों को अंगवस्त्रम भेंट कर अभिनंदन किया। सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 सुनील मौर्य ( विभागाध्यक्ष) ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 श्रवण मिश्रा ( सहायक आचार्य) द्वारा किया गया। इस विशिष्ट व्याख्यानमाला कार्यक्रम में भारी संख्या में विधि के छात्र छात्राओं की उपस्थिति के साथ नीतेश पांडेय, डॉ0 दिलीप कुमार, डॉ0 सुनील मिश्रा, श्री अमित पांडेय, डॉ0 श्रीप्रकाश यादव , डॉ0 रमेश चंद्र, श्री सौरभ तिवारी (परिसर प्रभारी), एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment