(प्रयागराज)जिला अधिवक्ता संघ चुनाव: सीसीटीवी फुटेज से होगी मतपेटी लेकर भागने वालों की पहचान

  • 29-Oct-23 12:00 AM

अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के कुछ प्रत्याशियों सहित अज्ञात अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्जप्रयागराज 29 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान बवाल करने वाले आरोपी प्रत्याशियों की पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो से पहचान करने में लगी है। शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ के रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट भूपेंद्र देव शुक्ला ने चुनाव प्रकिया को बाधित करने समेत अन्य आरोपों में अध्यक्ष पद के तीन और मंत्री पद के तीन प्रत्याशियों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। तक मतपेटी लूटने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। एफआईआर के मुताबिक 27 अक्तूबर को जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान दोपहर करीब तीन बजे निकास द्वार की ओर से अध्यक्ष एवं मंत्री पद के कुछ प्रत्याशियों ने मतदान स्थल पर पहुंचकर शांति व्यवस्था को भंग कर चुनाव प्रक्रिया को बाधित किया। इसी बीच भीड़ में कुछ लोग मतपेटिका संख्या दो को पुलिस की मौजूदगी में उठाकर कैंपस से चले गए थे।चुनाव अधिकारी भूपेंद्र देव शुक्ला द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार दिनांक 27-10-2023 को समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करने के पश्चात सुव्यवस्थित तरीके से जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद के चुनाव में मतदान सुबह 9.00 बजे दिन से, प्रत्याशियों की मौजूदगी में उनके समक्ष सभी 12 मतपेटिकाओं को सील कर, आरम्भ हुआ। मतदान कार्यक्रम अपरान्ह 3.00 बजे तक कुछ छोटी-मोटी घटनाओं का निराकरण करते हुए जारी रहा और मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से चल ही रहा था कि अचानक निकास द्वार की तरफ से अध्यक्ष एवं मंत्री पद के कुछ प्रत्याशी मतदान स्थल पर पहुँचकर शान्ति व्यवस्था को भंग करते हुए चुनाव प्रक्रिया को बाधित किया तथा अध्यक्ष पद के तीन व मंत्री पद के तीन प्रत्याशियों ने चुनाव को बाधित करने के उद्देश्य से झूठी अफवाहें फैलाई और मतदाता अधिवक्तागण को भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास किया। हालांकि इसके बावजूद भी मतदान स्थल पर उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट, चुनाव अधिकारी एवं इल्डर कमेटी के सदस्यगण ने उन लोगों को समझा बुझाकर मतदान स्थल से बाहर किया। चुनाव प्रक्रिया पुन: सुचारू रूप से चल रहा था कि लगभग 30 मिनट मतदान होने के बाद ही लगभग 3.40 बजे मतदान स्थल मुख्यद्वार को उक्त लोगों एवं उनके समर्थकों के द्वारा तोड़ दिया गया और भारी संख्या मे अधिवक्तागण द्वारा जिन्दाबाद- मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पूरे मतदान स्थल को आच्छादित कर लिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा सभी मतपेटिकाओं को पुलिस बल की सहायता से एक स्थान पर सुरक्षित तौर पर एकत्रित कराया गया। मतदान स्थल पर एकत्रित भारी भीड़ द्वारा मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया और मौके पर अफरा तफरी को माहौल उत्पन्न हो गया, इसी बीच भीड़ के कुछ लोग मतपेटिका सं0 2 को पुलिस की मौजूदगी में जबरन उठाकर कम्पस के बाहर ले जाने में सफल हो गये और इस प्रकार अधिवक्तागण की अत्यधिक भीड़ एवं अवांछनीय कृत्य के कारण चुनाव पूर्ण रूप से बाधित हो गया। उल्लेखनीय है उक्त मतपेटिका सं 2 बाद में क्षतिग्रस्त एवं खाली अवस्था में मतदान स्थल के बाहर पुलिस द्वारा बरामद हुआ। उक्त क्षतिग्रस्त खाली मतपेटिका सहित शेष सभी 11 मतपेटिकाओं को मतदान स्थल के पास स्थित एक कमरे में मय समस्त सम्बन्धित कागजात पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षित किया गया। समस्त घटनाक्रम मतदान स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तथा न्यायालय परिसर में लगे कैमरों में कैद है, जिसको देखा जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment