(प्रयागराज)जीतराज हेला बने दूरसंचार सलाहकार
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव जीतराज हेला को भारत संचार निगम का सलाहकार नियुक्त किया गया है। उक्त मनोनयन सांसद उज्जवल रमण सिंह की संस्तुति पर किया गया है।मलाकराज निवासी जीतराज हेला लम्बे अरसे से पार्टी में सक्रिय हैं एवं सामाजिक कार्यों में भी इनकी गहरी रूचि रहती है।इनके मनोनयन पर सांसद उज्जवल रमण सिंह, विनय कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, पप्पूलाल निषाद, दान बहादुर मधुर, रविन्द्र यादव एडवोकेट, मो अजहर, आर एन यादव, संतलाल वर्मा, सचिन श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, विजय खन्ना, बृजेश, मनोज कुमार, रतन हेला, दीपक कुमार, दशरथ लाल, नाटे चौधरी आदि ने बधाई दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...