(प्रयागराज)जूनियर वर्ग में विजेता बनी रेड हाउस की टीम

  • 25-Oct-23 12:00 AM

-कर्णवीर मैन ऑफ दि टूर्नामेंटप्रयागराज 25 अक्टूबर (आरएनएस)। सेंट जोसेफ कॉलेज की इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता में रेड हाउस ने जूनियर वर्ग में सर्वाधिक अंक लेकर विजेता होने का गौरव पाया। ब्लू दूसरे, गोल्ड तीसरे और ग्रीन चौथे स्थान पर रहा।सेंट जोसेफ कॉलेज मैदान पर बुधवार को खेले गये पहले मैच में रेड हाउस ने ब्लू हाउस को 18 रन से हराया। रेड ने 10 ओवर में 80 रन (कर्णवीर सिंह 43, कृष्णम पांडेय 2/10) बनाकर ब्लू हाउस को 10 ओवर में 62 रन (अर्णव पाठक 17, कर्णवीर सिंह 3/09) पर समेटा। दूसरे मैच में गोल्ड ने ग्रीन हाउस को 6 विकेट से हराया। ग्रीन ने 10 ओवर में 70 रन (कार्तिकेय सिंह 48, आदित्य अरोरा 3/02, अक्षत सिंह 2/08) बनाये। गोल्ड ने 9.4 ओवर में 4 विकेट पर 72 रन (जैनुल रिंजवी 31 नाबाद, कार्तिकेय सिंह 2/03) बना लिये।मंगलवार को खेले गये पहले मैच में ब्लू ने गोल्ड को तीन रन से हराया। ब्लू ने 10 ओवर में 53 रन (आराव्य केसरवानी 13, अनंत 2/13) बनाकर गोल्ड को 10 ओवर में 50 रन (अथर्व 10, तरेश कुमार 3/11, यशार्थ व योगेंद्र दो-दो विकेट) पर समेटा। दूसरे मैच में रेड ने ग्रीन को 62 रन से हराया। रेड ने 10 ओवर में एक विकेट पर 123 रन (कर्णवीर सिंह 50 नाबाद, राघव रमेश दुबे 27 नाबाद, जैद 1/04) बनाकर ग्रीन को 10 ओवर में 61 रन (कार्तिकेय सिंह 22, राघव रमेश दुबे 2/10, कर्णवीर सिंह 2/11) पर समेटा। कार्तिकेय सिंह को बेस्ट बैटर, कृष्णम पांडेय को बेस्ट बॉलर और कर्णवीर सिंह को मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment