(प्रयागराज)झुंसी में 80 बीघा जमीन पर गरजा बुलडोजर

  • 10-Oct-25 12:00 AM

पीडीए ने 14 स्थानों पर हटाया अवैध कब्जा, बिल्डरों पर कार्रवाईप्रयागराज 10 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जोन-05, उपजोन-5डी क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे अवैध निर्माण एवं प्लॉटिंग को ध्वस्त करते हुए लगभग 80 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। कार्रवाई जोनल अधिकारी के नेतृत्व में की गई, जिसमें प्रवर्तन दल, राजस्व टीम और पुलिस बल मौजूद रहे।पीडीए द्वारा झूंसी थाना क्षेत्र में ओमप्रकाश यादव पुत्र लखन यादव, अनिल यादव पुत्र हनुमान यादव, अनंत यादव, गोलेश यादव, रामदयाल यादव, चन्द्रपाल यादव सहित कई लोगों द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। झूंसी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शेरोखुर्द, शेरोखुर्द झुंसी, हॉस्पिटल रोड झुंसी आदि इलाकों में यह कार्रवाई हुई।पीडीए के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 14 स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्य चल रहे थे। इनमें जितेंद्र सिंह, राजकुमार कुशवाहा, संदीप मिश्रा, अनुज पांडेय, छोटे सिंह बाबा, ललित यादव आदि द्वारा की जा रही अवैध बाउंड्री, निर्माण और प्लॉटिंग को तोड़ दिया गया। पीडीए की टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से सभी निर्माणों को जमींदोज़ कर दिया।इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी श्याम किशन राय के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर कई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। झुंसी के शेरोखुर्द, हॉस्पिटल रोड, फलपुर क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर अवैध रूप से बेची जा रही जमीन को मुक्त कराया गया। इसके अलावा गुडी तिवारी एवं डॉ. विनोद कुमार तिवारी द्वारा आराजी नंबर-2407 मौजा शेरोखुर्द, रहिमपुर सिरौरी क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण को भी सील किया गया।पीडीए ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध प्लॉटिंग या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित भू-मालिकों एवं बिल्डरों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान स्थानीय थाना पुलिस और पीडीए की प्रवर्तन टीम मौके पर तैनात रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment