(प्रयागराज)झूठी अफवाह फैलाने वाले युवक को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
ट्रेन में पाकिस्तानी महिला और बम होने की दी थी झूठी सूचनाप्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस ) जीआरपी प्रयागराज ने उस शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अप्रैल 2025 में अयोध्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22103) में एक महिला को पाकिस्तानी बताते हुए उसके पास बम होने की झूठी सूचना फैलाई थी। इस अफवाह से यात्रियों और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया था और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं। सूचना के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने घंटों तलाशी ली थी, लेकिन मामला पूरी तरह से निराधार निकला।प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआरपी प्रयागराज ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। रविवार को आरोपी सूरज गौड़ पुत्र गोपाल गौड़, निवासी बेतिया, थाना पडरौना, जिला कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 152/25 धारा 353, 351 (1), 217 (2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी रेलवे अरुण कुमार पाठक के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक अंकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी को रेलवे स्टेशन प्रयागराज के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के दिल्ली एंड गेट के पास से दोपहर लगभग 1:10 बजे पकड़ा।पुलिस के अनुसार सूरज गौड़ लगातार भेष बदलकर और ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था। उसका तरीका फर्जी सूचना देकर यात्रियों में भय फैलाना और सरकारी तंत्र को गुमराह करना था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रामनारायण और कांस्टेबल राणा राघवेंद्र सिंह शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक रेलवे ने इस सफलता के लिए जीआरपी टीम की सराहना की।
Related Articles
Comments
- No Comments...