(प्रयागराज)टेंट सिटी बुकिंग के नाम पर आठ फर्जी वेबसाइट
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
महाकुंभ में ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा, पर्यटन विभाग ने जारी की असली लिस्टप्रयागराज 23 अक्टूबर (आरएनएस)। महाकुंभ को लेकर जहां तैयार हो रही टेन्ट सिटी के नाम पर फर्जीवाड़ा भी हो रहा है। महाकुंभ में अभी टेंट सिटी के निर्माण की शुरुआत नहीं हो सकी है। वहीं कई फर्जी वेबसाइट पर इनकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। जो श्रद्धालुओं की आस्था के साथ ही उनको आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रही हैं। ऐसे में प्रयागराज पर्यटन विभाग की तरफ से सही वेबसाइट की सूची भी जारी की गई है।महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में देश और विदेश से लोग आते हैं। उसको देखते हुए पर्यटन विभाग की तरफ से अरैल व परेड में टेंट सिटी का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए अभी जमीन के समतली करण का कार्य कराया जा रहा है। यह सिटी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। यहां पर कम दाम में पर्यटकों को रहने से लेकर खाने पीने तक की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। लेकिन कुछ लोग महाकुंभ में लोगों की आस्था को देखते हुए टेंट सिटी के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाकर इसकी बुकिंग कर रही है। प्रयागराज पर्यटन विभाग की तरफ से ऐसी आठ फर्जी वेबसाइट को चिन्हित किया गया है। विभाग की तरफ से इनकी सूची भी जारी की गई है। जिससे बुकिंग करने से पहले पर्यटक इनके बारे में जानकारी एकत्र कर सकें। मामले में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने कहा कि महाकुंभ में फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से पैसा वसूलने का मामला सामने आया है। इस प्रकार की आठ वेबसाइट चिन्हित की गई है। जिनके जरिए महाकुंभ में बसने जा रहे टेंट कालोनी के नाम पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा रही है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...