(प्रयागराज)ट्रिपल आईटी में दो छात्रों के आकस्मिक निधन की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
- 03-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 3 अप्रैल (आरएनएस ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, प्रयाग महानगर, पिछले दिनों ट्रिपल आईटी प्रयागराज में दो छात्रों के आकस्मिक निधन की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मानती है। अभाविप, इस घटना की एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर प्रकरण में दोषियों पर सख्त अनुशासनात्मक एवं विधिक कार्रवाई की मांग करती है। अभाविप इस घटना को लेकर आंदोलनरत विद्यार्थियों की उचित मांगों के साथ है और उनकी समस्याओं का निवारण करते हुए शैक्षिक परिसर में शिक्षा हेतु एक सकारात्मक परिवेश बन सके, इसके लिए संस्थान प्रशासन से संस्थान को अवसादमुक्त बनाने हेतु माइंडफुलनेस सेंटर तथा परामर्श केंद्र की स्थापना की मांग करती है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, प्रयाग महानगर के महानगर मंत्री सचिन सिंह राजकुमार ने कहा कि शैक्षिक संस्थानों को अवसादमुक्त बनाने तथा आपातकालीन स्थिति में चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रशासन को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। शैक्षिक परिसरों में सकारात्मकता के लिए सभी हितधारकों को एक साथ आने की आवश्यकता है, जिससे परिसरों में एक स्वस्थ शैक्षिक परिवेश बन सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...